आपके घर में प्याज का इस्तेमाल तो होता ही होगा और बाजार में भी प्याज आसानी से मिल जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक प्याज आपकी सभी प्रकार की सेक्स समस्या दूर कर सकता है.
एक प्याज से स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, सेक्स ना करने की इच्छा, सेक्स कमजोरी, थकान जैसी बीमारियों से निजात मिल सकता है. प्याज के बेहतरीन घरेलू औषधी है. इसमें मौजूद पोषक-तत्वों के कारण ही सेक्स रोग को खत्म करने के लिए इससे बेस्ट बताया गया है.
यदि आपको कम वीर्य निकलने की समस्या है तो एक सफेद प्याज इसका इलाज कर सकता है. वीर्यवृद्धि के लिए सफेद प्याद रामबाण है. प्याज का रस शहद के साथ लेना फायदेमंद होगा. नपुंसकता दूर करने के लिए सफेद प्याज का रस, अदरक का रस, शहद और घी का मिश्रण ले सकते हैं. इसका प्रयोग आपको लगातार 21 दिन करना होगा.
शीघ्रपतन
शीघ्रपतन की समस्या में सफेद प्याज के रस में 100 ग्राम अजवाइन मिलाकर धूप में सुखा दें. पूरी तरह से सूख जाने पर बारीक पाउडर बना लें. पाउडर का पांच ग्राम घी और पांच ग्राम शक्कर के साथ दिन में तीन बार सेवन करें. इससे उसी रात को ही संभोग के दौरान आपको शीघ्रपतन की समस्या नहीं होगी.
No comments:
Post a Comment